कपड़े उतार नंगी परेड कराई , इजराइल का दावा…. हमास आतंकियों को सिखाया सबक !
गाजा से कुछ नई तस्वीर सामने आई है जिनमें कई फिलिस्तीन घुटनों के बल नंगी परेड करते दिख रहे हैं ।उनके शरीर पर सिर्फ अंडरवियर है,इनके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये लोग हमास से जुड़े आतंकी है। इन सभी को बीच सड़क पर बिना कपड़ों के बैठाया गया है इन्हें घुटनों के बल चलाया जा रहा है। एक तस्वीर में सैकड़ो की संख्या में लोग रोड पर बैठे हैं इनके भी शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है यह लोग सिर्फ अंडरवियर पहने हुए हैं । जानकारी के मुताबिक इजरायली सेना ने इन लोगों को ऐसा करने पर मजबूर किया है। इसे 7 अक्टूबर के हमले के बदले के तौर पर भी देखा जा रहा है । एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक सेना के आदेश का तुरंत पालन नहीं करने पर कई लोगों को गोली भी मार दी गई है इन लोगों को जबरदस्ती जमीन पर बैठाया गया था इसके बाद इन्हें ट्रक में भरकर अनजाने जगह ले जाया गया। जो तस्वीर सामने आई है उनमें से एक में कुछ लोग नंगे बदन सर नीचे किए जमीन पर बैठे हैं वहीं एक अन्य तस्वीर में आंशिक तौर पर बर्बाद हुए लोग अपने घुटनों पर हैं जबकि उनके जूते थोड़ी दूर पर बिखरे पड़े हैं। एक अन्य तस्वीर में इन लोगों को बिना कपड़ों के ही ट्रक में बैठाया जा रहा है यह तस्वीर इसराइली और फिलीस्तीन दोनों तरफ के लोगो ने शेयर की है। उन्होंने ने कहा कि उनके देश की सेना ने गाजा में सैकड़ो लोगों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इन लोगों के हमास के साथ लिंक होने का शक है प्रवक्ता ने यह भी कहा कि जाबलीय और जायस में आतंकियों के अड्डे हैं। यहां लोग अंडरग्राउंड छिपे रहते हैं और अचानक ही बाहर आते हैं इन इलाकों में जो भी लोग बचे हैं हम उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं और साथ ही साथ पूछताछ भी कर रहे हैं उनका कहना है कि इन लोगों के कपड़े यह देखने के लिए उतारे गए थे की कहीं इन लोगों ने हथियार तो नहीं छिपा रखे हैं ।



