रामबन में बादल फटने से मची तबाही: 3 की मौत, कई घर और गाड़ियां मलबे में दबीं, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद
सेरी बागना, बनिहाल समेत कई इलाकों में लैंडस्लाइड, सैकड़ों वाहन फंसे; बचाव कार्य जारी, मौसम विभाग ने दी थी भारी बारिश की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर (शिखर दर्शन) // जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार सुबह अचानक बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी। रामबन के सेरी बागना इलाके में हुई इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। लगातार बारिश और लैंडस्लाइड के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है, जिससे सैकड़ों वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं।
घटनास्थल से मिले वीडियो में पहाड़ियों से तेज बहाव के साथ पानी गिरता दिख रहा है। मलबे के नीचे कई टैंकर, निजी वाहन, होटल और मकान पूरी तरह दबे हुए नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में 3-4 टैंकर और अन्य गाड़ियां मलबे में समा चुकी हैं।

रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र में भी कई जगहों पर लैंडस्लाइड की खबरें हैं। किश्तवाड़-पद्दर मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम पूरी तरह साफ होने तक हाईवे पर यात्रा न करें।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। 19 अप्रैल की रात से शुरू हुई तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। दर्जनों घर, सड़कें और सार्वजनिक संपत्तियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है, जबकि घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भेजा जा रहा है।
अधिकारियों की अपील
प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आवश्यकतानुसार अधिकृत सूचनाओं पर ही भरोसा करने की अपील की है। साथ ही, हाईवे पर यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है।