बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे अरिजीत सिंह, भस्म आरती में शामिल होकर की आराधना
विशेष संवाददाता छमू गुरु की रिपोर्ट:
उज्जैन (शिखर दर्शन) //
विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह भक्ति और भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे। अरिजीत सिंह ने ब्रह्म मुहूर्त में होने वाली पवित्र भस्म आरती में सहभागिता की और नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की आराधना की।

भस्म आरती के पश्चात उन्होंने विधिवत रूप से पूजन-अर्चन भी किया, जिसे मंदिर के आकाश पुजारी द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस दौरान अरिजीत सिंह पूरी भक्ति में लीन नजर आए। दर्शन के बाद उन्होंने भावुकता से कहा, “बहुत दिनों से बाबा महाकाल के दर्शन की इच्छा थी। आज उनकी कृपा से यह संभव हो पाया। यहाँ आकर अत्यंत सुखद अनुभूति हुई।”
श्री महाकाल मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु प्रतिदिन बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन जब कोई लोकप्रिय कलाकार अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर श्रद्धा भाव से बाबा के चरणों में आता है, तो यह न केवल श्रद्धालुओं को प्रेरित करता है बल्कि महाकाल महिमा की व्यापकता को भी दर्शाता है।