हीट वेव का कहर: शिवपुरी में 44 डिग्री, आज 6 जिलों में लू का अलर्ट; अगले 3 दिन और झुलसाएगी गर्मी

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में दिन-रात तापमान बढ़ने की चेतावनी
भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को शिवपुरी प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, प्रदेश के 18 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने रविवार को दमोह, सागर, सीधी, शिवपुरी, गुना और रतलाम जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में 44 डिग्री तक पहुंचा तापमान
शनिवार को शिवपुरी, श्योपुर और शाजापुर जैसे जिलों में तापमान 44 डिग्री के पार चला गया। वहीं, रतलाम, ग्वालियर, राजगढ़, रायसेन, खरगोन, खंडवा, दतिया, धार, गुना और भोपाल जैसे शहरों में पारा 41 डिग्री से ऊपर रहा। इंदौर में तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सबसे ठंडी जगह पचमढ़ी रही, जहां तापमान 36 डिग्री रहा।
लू और गर्म रातों से मिलेगी नहीं राहत
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। रविवार को रतलाम, गुना, सागर, दमोह और सीधी में लू का असर बना रहेगा। वहीं ग्वालियर, शिवपुरी और मंडला जैसे इलाकों में रातें भी गर्म रहने वाली हैं। भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत कई शहरों में दिन-रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी।
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
- 21 अप्रैल: भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में दिन का तापमान 42 डिग्री के पार जाने की संभावना है।
- 22 अप्रैल: राजस्थान से लगे जिलों में गर्म हवाएं चलेंगी। इसका असर भोपाल, इंदौर और उज्जैन तक दिखेगा।
- 23 अप्रैल: प्रदेश में तेज गर्मी का दौर जारी रहेगा और दिन के साथ-साथ रातें भी अधिक गर्म रहेंगी।
मौसम विभाग ने नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने और अत्यधिक तापमान में घर से बाहर निकलने से बचने की अपील की है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को दोपहर में धूप से बचाने की सलाह दी गई है।