जान्हवी कपूर ने मासिक धर्म पर रखी बेबाक राय, कहा – “अगर मर्दों को होता पीरियड्स, तो हो जाता न्यूक्लियर वार”फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से अलग महिलाओं के दर्द की सच्चाई पर रखी अपनी बात

मुंबई (शिखर दर्शन) // बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में महिलाओं के मासिक धर्म (Periods) को लेकर समाज में फैली सोच और पुरुषों की प्रतिक्रिया पर खुलकर अपनी राय रखी है। उन्होंने इस विषय पर बेबाक टिप्पणी करते हुए कहा कि कई पुरुष मासिक धर्म को गंभीरता से नहीं लेते और इसे तिरस्कारपूर्ण ढंग से नजरअंदाज कर देते हैं।
जान्हवी कपूर ने कहा कि मासिक धर्म का दर्द महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभावित करता है। इस दौरान मूड स्विंग्स और व्यवहार में बदलाव आना सामान्य बात है। उन्होंने कहा कि, “अगर हम झगड़ा कर रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं, तो अक्सर पुरुष कहते हैं कि यह महीने का वही वक्त है। ऐसे में मैं कहती हूं कि अगर आप मेरा समर्थन करते हैं तो आप सोच-समझकर बोलिए, क्योंकि हम दर्द से गुजर रहे होते हैं।”
अभिनेत्री ने पुरुषों की सोच पर तीखा हमला बोलते हुए आगे कहा, “कुछ मर्द पीरियड्स को तिरस्कारपूर्ण तरीके से देखते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वे एक मिनट के लिए भी इस दर्द और मूड स्विंग्स को सहन नहीं कर पाएंगे। अगर मर्दों को मासिक धर्म होता, तो शायद दुनिया में न्यूक्लियर वॉर छिड़ जाता।”
जान्हवी की इस बात को सोशल मीडिया पर खासा समर्थन मिल रहा है, जहां कई महिलाएं उनकी बात से सहमति जता रही हैं और इसे एक साहसी कदम मान रही हैं।
मर्द एक मिनट भी नहीं झेल पाएंगे मासिक धर्म का दर्द
जान्हवी कपूर ने आगे कहा कि कुछ पुरुष मासिक धर्म को हेय दृष्टि से देखते हैं और इसे समझने की कोशिश नहीं करते। उन्होंने कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि अगर पुरुषों को पीरियड्स का अनुभव होता, तो वे एक पल के लिए भी उस दर्द और मूड स्विंग्स को सहन नहीं कर पाते। शायद हालात इतने बिगड़ जाते कि दुनिया में न्यूक्लियर युद्ध जैसी स्थिति बन जाती।”
वर्कफ्रंट पर व्यस्त हैं जान्हवी कपूर
अगर जान्हवी कपूर के काम की बात करें तो वह इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह जल्द ही फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘परम सुंदरी’ में नजर आएंगी। इसके साथ ही वह तेलुगु फिल्म ‘पेद्दी’ के जरिए साउथ इंडस्ट्री में भी कदम रख रही हैं।