मैहर में श्रद्धालुओं के लिए सौगात: 1100 रुपये में होंगे मां शारदा के शीघ्र दर्शन, रोपवे सेवा मुफ्त, जरूरतमंद कन्याओं को दी जाएगी साड़ी-चुनरी

मैहर (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मैहर में स्थित मां शारदा देवी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक नई और सुविधाजनक योजना लागू की गई है। अब श्रद्धालु मात्र 1100 रुपये में शीघ्र दर्शन का लाभ ले सकेंगे। इसके अंतर्गत उन्हें मुफ्त रोपवे सुविधा, चुनरी और प्रसाद भेंट के साथ सुलभ दर्शन का लाभ मिलेगा। मंदिर प्रबंधन समिति ने यह निर्णय श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए लिया है।
यह फैसला बुधवार, 16 अप्रैल को मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर एवं समिति अध्यक्ष रानी बाटड़ ने की। इस नई व्यवस्था से श्रद्धालुओं को लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी और उनका दर्शन अनुभव अधिक सुगम और सुखद होगा।
गरीब कन्याओं को विवाह में भेंट की जाएगी साड़ी-चुनरी
श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में भेंट की गई साड़ियां और चुनरी अब सामाजिक सरोकार से जुड़ते हुए उपयोग में लाई जाएंगी। मंदिर समिति के निर्णय के अनुसार, इन वस्त्रों को गरीब और असहाय परिवारों की कन्याओं के विवाह में आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया जाएगा। प्रत्येक कन्या को पांच साड़ियां और एक चुनरी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही, मंदिर में दान करने वाले श्रद्धालुओं को बिना नाम प्रकाशित किए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
ऑनलाइन और व्हाट्सएप से भी कर सकेंगे टिकट बुकिंग
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अब रोपवे टिकट की बुकिंग ऑनलाइन और व्हाट्सएप के माध्यम से भी की जा सकेगी। इसके लिए व्हाट्सएप नंबर 7890003600 जारी किया गया है। बुकिंग के लिए श्रद्धालु बारकोड स्कैन कर ‘बुक राइड’ के चार आसान स्टेप्स में प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
धार्मिक आस्था और इतिहास से जुड़ा मंदिर
मां शारदा देवी का यह मंदिर विंध्य पर्वतमाला के त्रिकूट पर्वत पर स्थित है और इसे 52 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। मान्यता है कि यहां आदि गुरु शंकराचार्य ने मां शारदा की प्रथम पूजा की थी। भक्तजन 1063 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर पहुंचते हैं, हालांकि रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध है।
यहां की लोकमान्यता है कि वीर योद्धा आल्हा की भक्ति से प्रसन्न होकर मां शारदा ने उन्हें अमरत्व का वरदान दिया था। आल्हा आज भी प्रतिदिन मां की पहली पूजा करते हैं, इसके प्रमाण मंदिर परिसर में देखे जा सकते हैं। मंदिर के निकट आल्हा का अखाड़ा, तालाब और उद्यान भी स्थित है, जो भक्तों के लिए आस्था का केंद्र हैं।
मैहर में इस नई योजना के साथ भक्तों को अब श्रद्धा के साथ सुविधा भी मिलेगी, जिससे मां शारदा देवी के दर्शन और भी दिव्य और मंगलकारी अनुभव बन जाएंगे।