दिल्ली

वक्फ घोटालों पर गहराते सवालों के बीच PM मोदी से मिला दाऊदी बोहरा समुदाय, भिंडी बाजार में करोड़ों के वक्फ घपले की सुनाई दास्तान

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // वक्फ कानून में प्रस्तावित संशोधन और सुप्रीम कोर्ट में जारी सुनवाई के बीच मंगलवार को दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान समुदाय के लोगों ने न केवल नए वक्फ संशोधन कानून पर पीएम मोदी का आभार जताया, बल्कि भिंडी बाजार में पुराने कानूनों के चलते सामने आए घोटालों और ज़मीन विवाद की दर्दनाक दास्तान भी साझा की।

दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर कहा कि लंबे समय से वे वक्फ एक्ट में बदलाव की मांग कर रहे थे, जिसे मोदी सरकार ने गंभीरता से सुना और आगे बढ़ाया। उन्होंने प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के विज़न पर भरोसा जताते हुए इसे मुस्लिम समाज के लिए एक नई शुरुआत बताया।

प्रधानमंत्री ने बताया—तीन साल चली विचार प्रक्रिया, सैयदना साहब से ली सलाह

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ कानून में बदलाव का विचार उनके मन में वर्षों पहले आया था। “जब मैंने वक्फ एक्ट पर काम शुरू करने का सोचा, सबसे पहले सैयदना साहब से सलाह ली। तीन वर्षों तक हम ड्राफ्टिंग, कानूनी सुझाव और बारीकियों पर काम करते रहे,” पीएम मोदी ने बताया।

उन्होंने कहा कि इस कानून को बनाने से पहले 1700 से अधिक शिकायतें मुस्लिम समुदाय से प्राप्त हुई थीं, जिनमें अधिकांश शिकायतें मुस्लिम महिलाओं द्वारा की गई थीं। “कई स्थानों पर गरीबों की संपत्तियों पर वक्फ के नाम पर अवैध कब्जे हुए। हमारी सरकार ने इस अन्याय को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया,” प्रधानमंत्री ने कहा।

भिंडी बाजार में जमीन विवाद की दास्तान सुनाई

बैठक के दौरान समुदाय के एक सदस्य ने महाराष्ट्र के भिंडी बाजार में हुए ज़मीन विवाद की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2015 में एक प्रोजेक्ट के तहत ज़मीन खरीदी गई थी, जिस पर 2019 में अचानक दावा किया गया कि वह वक्फ संपत्ति है। “हमारे पास वैध दस्तावेज़ हैं, उस जमीन पर लोग रह रहे हैं, दुकानें हैं, लेकिन सिर्फ 700 वर्गफुट के एक छोटे से नमाज़ स्थल के आधार पर पूरी ज़मीन पर वक्फ का दावा कर दिया गया,” उन्होंने कहा।

इस उदाहरण के ज़रिए उन्होंने स्पष्ट किया कि पुराने वक्फ कानूनों का दुरुपयोग कर लोगों की संपत्ति छीन ली जाती थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए कानून से ऐसी समस्याओं का स्थायी समाधान निकलेगा।

मुस्लिम विधवा महिलाओं के मुद्दे पर भी बोले पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के दौरान मुस्लिम विधवा महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता से उन्हें भी लाभ मिलेगा।

सुप्रीम कोर्ट में मामला, अगली सुनवाई 5 मई को

इस बीच वक्फ संशोधन कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने केंद्र सरकार से सात दिन में जवाब दाखिल करने को कहा है। सरकार ने अदालत को आश्वस्त किया है कि इस दौरान न तो वक्फ संपत्तियों को डिनोटिफाई किया जाएगा और न ही नई नियुक्तियाँ की जाएँगी।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!