सीलमपुर में 17 वर्षीय हिंदू किशोर की हत्या के बाद बवाल, परिजनों ने लगाई ‘मौत के बदले मौत’ की गुहार, तनाव के बीच प्रदर्शन तेज

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार शाम 17 वर्षीय किशोर कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जबकि मृतक के परिजन और स्थानीय निवासी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपियों को फांसी दी जाए। मृतक के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है—”हमें मौत के बदले मौत चाहिए।”
हिंदू समुदाय के पलायन की चेतावनी, मोहल्ले में लगे पर्चे
हत्या के बाद से इलाके में आक्रोश है। सीलमपुर की गलियों में प्रदर्शनकारी ‘हत्यारों को फांसी दो’ जैसे नारे लगा रहे हैं। कई घरों के बाहर हाथ से लिखे पर्चे चिपकाए गए हैं जिनमें लिखा है कि हिंदू समुदाय यहां से पलायन करने को मजबूर हो रहा है। पर्चों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली भाजपा की सीएम उम्मीदवार रेखा गुप्ता से हस्तक्षेप की मांग की गई है।

मां का आरोप—‘बेटा दूध लेने गया था, लौटकर नहीं आया’
मृतक कुणाल की मां परवीन ने बताया कि उनका बेटा दूध और समोसे लेने निकला था, तभी उस पर हमला कर दिया गया। उन्होंने दो आरोपियों—साहिल और गुसरा—का नाम लेते हुए दावा किया कि पुलिस ने पहले इन लोगों को पैसे लेकर छोड़ दिया था। परवीन के अनुसार, इस हमले में एक लड़की भी शामिल थी, जिसे पहले हथियार के साथ पकड़ा गया था, मगर उसे भी छोड़ दिया गया। उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जाहिर की और कहा, “अब हमें सिर्फ मौत के बदले मौत चाहिए।”
परिवार की अन्य सदस्य भगवान देवी ने बताया कि अब तक उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या हो चुकी है और उनका पूरा परिवार आरोपियों के निशाने पर है। उन्होंने दोषियों को फांसी देने की मांग की है और क्षेत्र में यूपी मॉडल लागू करने की मांग भी उठाई है।
क्या हुआ था उस दिन ?
यह वारदात गुरुवार शाम करीब 7:38 बजे सीलमपुर के जे-ब्लॉक में हुई थी। 17 वर्षीय कुणाल को चाकू से गंभीर रूप से घायल किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुणाल को जेपीसी अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और क्राइम टीम को जांच में लगाया गया है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय हैं। हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस का दावा—CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, जांच को प्राथमिकता दी जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और गवाहों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा, रात में गश्त तेज
इस घटना के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर, विशेषकर संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। डिफेंस कॉलोनी सहित कई इलाकों में रात 11 बजे से सुबह 3 बजे तक विशेष गश्त अभियान चलाया जा रहा है। संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार जैन ने बताया कि यह रूटीन गश्त का हिस्सा है, जो मार्च से ही चल रही है और अप्रैल तक चलेगी।