मध्यप्रदेश

भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 26 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी

भोपाल (शिखर दर्शन) // गर्मी की छुट्टियों और शादी-विवाह के सीजन के बीच रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कुल 26 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है, जिससे हजारों यात्रियों के यात्रा कार्यक्रम पर असर पड़ा है। अचानक इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे के अनुसार, यह निर्णय उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जंक्शन और गोरखपुर कैंट स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के इंटरलॉकिंग कार्य के कारण लिया गया है। इस कार्य के चलते इस रूट की कई ट्रेनें या तो रद्द कर दी गई हैं या उनका मार्ग परिवर्तित किया गया है। रेलवे द्वारा रद्द किए गए टिकटों का पूरा रिफंड किया जा रहा है, लेकिन इससे यात्रियों का समय और कार्यक्रम दोनों प्रभावित हो रहे हैं।


रद्द की गई ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:

  1. 11037 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस: 17 अप्रैल, 02 मई
  2. 11038 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस: 19 अप्रैल, 03 मई
  3. 12511 गोरखपुर–कोचुवेली एक्सप्रेस: 27 अप्रैल, 01, 02, 04 मई
  4. 12512 कोचुवेली–गोरखपुर एक्सप्रेस: 30 अप्रैल, 04, 06, 07 मई
  5. 12589 गोरखपुर–सिकंदराबाद एक्सप्रेस: 30 अप्रैल
  6. 12590 सिकंदराबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस: 01 मई
  7. 12591 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस: 26 अप्रैल
  8. 12592 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस: 28 अप्रैल
  9. 12597 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस: 22, 29 अप्रैल
  10. 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस: 23, 30 अप्रैल
  11. 15017 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस: 27 अप्रैल से 03 मई (प्रतिदिन)
  12. 15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस: 27 अप्रैल से 03 मई (प्रतिदिन)
  13. 15023 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस: 22, 29 अप्रैल
  14. 15024 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस: 24 अप्रैल, 01 मई
  15. 15029 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस: 24 अप्रैल, 01 मई
  16. 15030 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस: 26 अप्रैल, 03 मई
  17. 15045 गोरखपुर–ओखा एक्सप्रेस: 24 अप्रैल, 01 मई
  18. 15046 ओखा–गोरखपुर एक्सप्रेस: 27 अप्रैल, 04 मई
  19. 15065 गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस: 15, 17–22, 24–25, 27–29 अप्रैल, 01–02, 04 मई
  20. 15066 पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस: 16, 18–23, 25–26, 28–30 अप्रैल, 02–03, 05 मई
  21. 15067 गोरखपुर–बांद्रा ट. एक्सप्रेस: 16, 23, 30 अप्रैल
  22. 15068 बांद्रा ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस: 18, 25 अप्रैल, 02 मई
  23. 20103 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस: 19 अप्रैल से 02 मई (प्रतिदिन)
  24. 20104 लोकमान्य तिलक ट.–गोरखपुर एक्सप्रेस: 20 अप्रैल से 03 मई (प्रतिदिन)
  25. 22533 गोरखपुर–यशवंतपुर एक्सप्रेस: 28 अप्रैल
  26. 22534 यशवंतपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस: 30 अप्रैल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button