एकतरफा प्यार का खूनी अंजाम: ‘सायरा’ की जिदंगी एकतरफा इश्क की चढ़ी भेंट — दोस्ती से इनकार पर सनकी प्रेमी ने उतारा मौत के घाट , आरोपी रिजवान करनाल से गिरफ्तार

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार में नाकामी के बाद 22 वर्षीय युवती सायरा परवीन की गोली मारकर हत्या कर दी। यह खौफनाक वारदात जीटीबी एन्क्लेव इलाके के एमआईजी फ्लैट्स पॉकेट-ए में 14 अप्रैल की रात को हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की और 19 वर्षीय आरोपी रिजवान उर्फ लल्ला को करनाल (हरियाणा) से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, रिजवान सुंदर नगरी का रहने वाला है और वेल्डिंग का काम करता है। तीन महीने पहले कुष्ठ आश्रम स्थित एक कंस्ट्रक्शन साइट पर सायरा से उसकी पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद रिजवान ने इंस्टाग्राम पर सायरा को फॉलो किया, फिर चैटिंग और कॉलिंग के जरिए दोनों के बीच संबंध बन गए। लेकिन जब रिजवान ने सायरा को एक अन्य युवक के साथ देखा तो वह उग्र हो गया और उस लड़के से दोस्ती खत्म करने का दबाव बनाने लगा।
सायरा के इनकार से बौखलाए रिजवान ने हत्या की साजिश रची और एक दोस्त के माध्यम से देसी कट्टा मंगवाया। 14 अप्रैल की शाम को वह सायरा से कुष्ठ आश्रम के गेट पर मिला, फिर दोनों पैदल एमआईजी फ्लैट्स पॉकेट-ए की ओर बढ़े। बातचीत के दौरान जब सायरा ने फिर दोस्ती खत्म करने से इनकार किया तो रिजवान ने गुस्से में आकर उस पर गोलियां चला दीं। वारदात के बाद उसने हथियार अपने दोस्त को सौंपा और फरार हो गया।
क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर रिजवान को करनाल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस के अनुसार, वह हिमाचल भागने की फिराक में था। रिजवान ने बताया कि उसने हत्या में जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया, वह एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग के लिए अपने दोस्त से ली थी।
रिजवान की डिजिटल गतिविधियों की जांच में सामने आया कि वह इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय था, लेकिन कमजोर भाषा ज्ञान के कारण वह गूगल ट्रांसलेशन और वॉइस कमांड के जरिए मैसेज भेजता और पढ़ता था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि रिजवान को हथियार किसने उपलब्ध कराया।
सायरा थी मनीष मर्डर केस की गवाह
इस मामले का एक और चौंकाने वाला पहलू यह है कि सायरा परवीन, मनीष उर्फ राहुल की हत्या की मुख्य गवाह थी। 15 नवंबर 2024 को सुंदर नगरी में सायरा से छेड़छाड़ और मारपीट का विरोध करने पर मनीष की हत्या कर दी गई थी। इस केस के आरोपी इस समय मंडोली जेल में बंद हैं। हालांकि पुलिस ने दोनों मामलों के बीच किसी प्रत्यक्ष संबंध से इनकार किया है।
फिलहाल पुलिस रिजवान को हथियार देने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी है और उससे जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है।