3 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में बड़ा एक्शन , स्कूल की मान्यता रद्द , जिला कलेक्टर ने की कार्रवाई

भोपाल: बच्ची से दुष्कर्म के मामले में कड़ा एक्शन, रेडक्लिफ स्कूल की मान्यता रद्द
2025-26 सत्र से नहीं होगा स्कूल का संचालन, विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर प्रशासन ने दिए वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश
भोपाल (शिखर दर्शन) // राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित रेडक्लिफ स्कूल में तीन वर्षीय बालिका से हुए दुष्कर्म के गंभीर मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार, 17 अप्रैल को स्कूल की मान्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद अब स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
गौरतलब है कि स्कूल में कार्यरत शिक्षक कासिम रेहान पर बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। घटना के बाद प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन की भूमिका और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच के आदेश दिए थे। जांच में लापरवाही पाए जाने पर यह कड़ा निर्णय लिया गया।
हालांकि कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्कूल के खिलाफ की गई कार्रवाई से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आरटीई के अंतर्गत नामांकित छात्र-छात्राओं को निकटतम शासकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाएगा, वहीं अन्य विद्यार्थी अभिभावकों की सहमति अनुसार सरकारी या निजी विद्यालयों में अध्ययन जारी रख सकेंगे।
प्रशासन की यह कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संकेत है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के साथ-साथ जिम्मेदार संस्थानों पर भी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



