MP में मौसम का दोहरा असर: 20 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार, कुछ जिलों में बारिश की बौछार से राहत

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में इस समय मौसम के दो अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां प्रदेश के कई हिस्से तेज गर्मी और लू की चपेट में हैं, वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए हीटवेव और बारिश—दोनों को लेकर अलर्ट जारी किया है।
गुरुवार को शाजापुर और सीहोर जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे वहां के लोगों को तेज गर्मी से कुछ राहत मिली। दूसरी ओर, राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 20 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा है, जब इतनी बड़ी संख्या में शहरों का पारा 40 डिग्री पार पहुंचा।
भोपाल में गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे अधिक गर्म नर्मदापुरम रहा, जहां का तापमान 43.6 डिग्री तक पहुंच गया। कई शहरों में तापमान में अचानक 3 डिग्री या उससे अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे गर्म हवाओं का असर और बढ़ गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के 9 जिलों—बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, पांढुरना, मंडला, बालाघाट सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं मालवा, निमाड़, चंबल और बुंदेलखंड अंचल के जिलों में लू और हीटवेव का खतरा बना हुआ है।
मौसम के इस दोहरे मिजाज के बीच लोगों को सलाह दी गई है कि वे गर्मी से बचाव के उपाय अपनाएं, धूप में निकलते समय सावधानी बरतें और जहां बारिश की संभावना है वहां जलभराव जैसी स्थिति से सतर्क रहें।