साय कैबिनेट की पहली बैठक आज, दो विभागों की समीक्षा और बीएड-डीएलएड परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल; छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना

रायपुर (शिखर दर्शन) // नए वित्तीय वर्ष की साय सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में दोपहर 12:30 बजे मंत्रालय में आयोजित होगी। बैठक में जल संकट, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा संभावित है। पिछले कैबिनेट बैठक में भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच ईओडब्ल्यू से कराने का निर्णय लिया गया था, जिसे लेकर आगे की रणनीति पर भी विचार किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री का आज का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनके तय कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 11:45 बजे नगर सेना माना कैंप पहुंचेंगे, जहां वे नवीन अग्निशमन वाहनों का शुभारंभ करेंगे और नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12:45 बजे कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे।
कैबिनेट बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री दो महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे। वे दोपहर 3:30 बजे खेल एवं युवा कल्याण विभाग और शाम 4 बजे गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे।
बीएड व डीएलएड परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित बीएड और डीएलएड पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की गई है। इसके पश्चात 26 से 28 अप्रैल तक त्रुटि सुधार का अवसर दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 22 मई को आयोजित की जाएगी।
मौसम का हाल: आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में तेज हवाएं, मेघ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना जताई है। अगले कुछ दिनों में तापमान में करीब चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। बुधवार को दुर्ग में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.6°C दर्ज किया गया।
रायपुर में आज के सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम
- भागवत कथा: आचार्य पंडित झम्मन प्रसाद शास्त्री के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा, शाम 4 से 7 बजे तक विष्णु मंगलम् भवन, विप्र नगर, अग्रोहा कॉलोनी में। प्रातः 7 से 11:30 बजे तक पारायण, पूजन और जप कार्यक्रम।
- दाना-सकोरा वितरण: संस्था ‘बढ़ते कदम’ द्वारा पक्षियों के लिए दाना-सकोरा और कोटना का वितरण, शाम 6 बजे, झूलेलाल चौक, महावीर नगर में।
- भंडारा: साधक परिवार रायपुर द्वारा सद्गुरुदेव के अवतरण दिवस पर भंडारा, शाम 4 बजे से, सेजबहार रोड, डुंडा चौक में।