चिलचिलाती धूप का दौर शुरू: रतलाम में सबसे ज्यादा तापमान, अब पूरे प्रदेश में पड़ेगी भीषण गर्मी

भोपाल (शिखर दर्शन) // अप्रैल महीने के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश में चिलचिलाती गर्मी ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार, अब प्रदेश में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। जहां एक ओर दिन का तापमान 43 डिग्री के आसपास पहुंच गया है, वहीं रात में तापमान में करीब 10 से 15 डिग्री तक का अंतर देखा जा रहा है, जिससे आमजन को राहत नहीं मिल रही।
बीते 24 घंटों के दौरान रतलाम प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा नर्मदापुरम में 41.6 डिग्री, खंडवा में 41.5 डिग्री, खरगोन और नरसिंहपुर में 41 डिग्री और उज्जैन में तापमान 40.7 डिग्री दर्ज हुआ।
हालांकि बुधवार को कुछ जिलों में हल्की राहत भी देखने को मिली। खरगोन और बालाघाट में गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं सिवनी, पंढुर्ना, मंडला, धार, बड़वानी, बुरहानपुर और बैतूल में शाम को बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हुई।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, जिन मौसमी सिस्टम की वजह से बादल, तेज हवाएं और बूंदाबांदी का असर था, वे अब कमजोर पड़ चुके हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान में और इजाफा होगा। भोपाल समेत कई शहरों में तेज गर्मी और लू का असर बढ़ने की संभावना है।
न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे ठंडी जगह पचमढ़ी (18.4 डिग्री) और अमरकंटक (18.9 डिग्री) रही, जहां हल्की ठंडक बनी हुई है। लेकिन पूरे प्रदेश में अब मौसम तेजी से गर्म हो रहा है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने नागरिकों को दोपहर के समय तेज धूप से बचने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है।