महाकाल मंदिर में सख्ती ! अब नियुक्ति से पहले होगा पुलिस वेरिफिकेशन , SP ने दिए निर्देश

विशेष संवाददाता छमू गुरु की रिपोर्ट:
उज्जैन (शिखर दर्शन) // महाकाल मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मंदिर की गरिमा बनाए रखने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। अब मंदिर में किसी भी नए कर्मचारी की नियुक्ति से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा। इस संबंध में उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मंदिर प्रशासक को पत्र भेजकर इस प्रक्रिया को लागू करने की सिफारिश की है।
इस फैसले के पीछे हाल ही में सामने आए ठगी और अवैध वसूली के मामलों की पुनरावृत्ति रोकने का उद्देश्य है। बीते दिनों दर्शन और भस्म आरती के नाम पर कुछ व्यक्तियों द्वारा श्रद्धालुओं से अवैध राशि वसूली गई थी, जिनमें मंदिर और आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी भी शामिल थे। पुलिस ने इन मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि महाकाल मंदिर एक पवित्र धार्मिक स्थल है और यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था सर्वोपरि है। ऐसे में यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि मंदिर परिसर में कार्यरत हर व्यक्ति विश्वसनीय और ईमानदार हो।
नई नियुक्तियों के लिए अब कर्मचारियों की पृष्ठभूमि की जांच की जाएगी। उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का आपराधिक रिकॉर्ड होने की स्थिति में उन्हें नियुक्त नहीं किया जाएगा। यह प्रक्रिया मंदिर की पवित्रता, सुरक्षा और श्रद्धालुओं के विश्वास को बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।