दक्षिणी गाजा में भीषण गोलाबारी ,जमीनी व हवाई हमले हुए तेज , जाने कितनों की हुई मौत कैसा है लोगों का हाल

गाजा//इजरायली सेना ने गुरुवार को जमीनी व हवाई हमले तेज करते हुए दक्षिणी गाजा के प्रमुख शहर खान यूनिस के केंद्र में पहुंच गई । जहां हमास के लड़को ने उनका कड़ा प्रतिकार किया, सेना वहां से नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर जाने का दबाव डाल रही है ,जबकि वह कह रहे हैं ऐसे स्थान अब कहां बचे हैं ? लोग भूखे प्यासे दर बदर हो रहे हैं इजरायली लड़ाकू विमान हमास आतंकियों के ठिकानों वाले सघन आबादी क्षेत्र पर भी लगातार आशंका के आधार पर बमबारी कर रहे हैं । फिलिस्तीन स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल घायलों और मृतक लोगों से भर गए हैं ।
यहां के निवासियों ने कहा कि इसराइल ने रात भर बमबारी की है जिसमें कई नागरिकों की मौत हुई है। और लोग घायल हुए हैं हमीदी तनीरा ने कहा कि हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि हम जीवित बच पाएंगे भी कि नहीं उन्होंने यह भी बताया कि जब हमारे घर पर बमबारी हुई तब वे और अन्य 30 लोग सो रहे थे जिनमें 20 बच्चे शामिल थे खान यूनुस के शरणार्थी कैंप के किनारे टैंक तैनात है जो गाजा में हमास नेता येह्या अल सिन्वर के घर से ज्यादा दूर नहीं है। या स्पष्ट नहीं हो सकता कि घर में मौजूद था या नहीं हमास मीडिया व स्थानीय लोगों ने बताया कि उत्तरी गाजा में टैंकों नौसेना को नौकाओं व लड़ाकू विमान ने जबलिया क्षेत्र के शरणार्थियों के कैंपों के साथ सड़कों घरों पर बमबारी की वहीं वेस्ट बैंक में संघर्ष में दो फिलिस्तीनी मारे गए हैं इजरायली सेना ने कहा कि यमन की ओर से लाल सागर के ऊपर से मिसाइलें दागी गई है । इधर अनजाने हमले पर इजरायली सी ने माफी मांगी ।



