“शेयर बाजार में गिरावट के बाद सुधार, जानिए कौन से सेक्टर में हुई बिकवाली ?”

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, IREDA के शेयरों में 5% की तेजी
आज यानी बुधवार 16 अप्रैल को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। शुरुआती कारोबार में बाजार में करीब 100 अंकों की तेजी देखने को मिली, लेकिन बाद में सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट आई और यह 76,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। फिर से बाजार में तेजी आई और सेंसेक्स 76 अंकों (0.00%) की बढ़त के साथ 76,738.653 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इसी दौरान, निफ्टी में भी मामूली तेजी आई है। निफ्टी 14.15 अंकों (0.06%) की बढ़त के साथ 23,342.70 पर व्यापार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर्स में मामूली तेजी है, जबकि इंफोसिस, मारुति और जोमैटो में 1.70 प्रतिशत तक की गिरावट देखी जा रही है। वहीं, इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत की तेजी है।
निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट जारी है। एनएसई के निफ्टी मेटल, आईटी और ऑटो इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है, जबकि सरकारी बैंकों के शेयरों में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी देखी जा रही है।
वैश्विक बाजारों में मामूली गिरावट देखी गई है। अमेरिकी डाउ जोंस 155 अंक (0.38%), Nasdaq Composite 8 अंक (0.049%) और एसएंडपी 500 इंडेक्स 9 अंक (0.17%) गिरकर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखी जा रही है, जिसमें जापान का निक्केई 251 अंक (0.73%) और कोरिया का कोस्पी 14 अंक (0.58%) गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
इस बीच, 15 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FII) ने 6,065.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि भारतीय घरेलू निवेशकों (DII) ने 1,951.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
IREDA के शेयरों में चौथी तिमाही के नतीजों के बाद तेजी
IREDA (भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड) के शेयरों में चौथी तिमाही के नतीजों के बाद 5% से अधिक की तेजी आई है। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में 502 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 49% अधिक है। साथ ही, कंपनी का रेवेन्यू 36.93% बढ़कर 1,905.06 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
मंगलवार को सेंसेक्स में रही थी जोरदार तेजी
कल यानी मंगलवार 15 अप्रैल को शेयर बाजार में बड़ी तेजी आई थी। सेंसेक्स 1,578 अंकों (2.10%) की तेजी के साथ 76,735 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में 500 अंकों (2.19%) की तेजी आई थी और यह 23,329 पर बंद हुआ था।
————————————–