बाइक चेकिंग की आड़ में अवैध वसूली, बांगो थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक सस्पेंड

कोरबा (शिखर दर्शन) // बाइक चेकिंग और अवैध शराब पकड़ने के नाम पर आम लोगों से जबरन पैसे वसूलने का मामला सामने आने के बाद बांगो थाना प्रभारी उषा सिंधिया और प्रधान आरक्षक जितेन्द्र जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कोरबा एसपी रविन्द्र कुमार मीना द्वारा जनपद अध्यक्ष की शिकायत पर की गई।
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार वाहन चेकिंग और कार्रवाई की आड़ में स्थानीय लोगों से अवैध वसूली की जा रही थी। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी बाइक चेकिंग और अवैध शराब पकड़ने के नाम पर लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं। शिकायत में यह भी बताया गया कि पुलिसकर्मी जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार भी कर रहे थे।
इस गंभीर शिकायत को लेकर जनपद अध्यक्ष ने मंत्री के माध्यम से कोरबा एसपी से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच की जिम्मेदारी नगर पुलिस अधीक्षक, साइबर सेल, कोरबा को सौंपी। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि थाना प्रभारी उषा सिंधिया और प्रधान आरक्षक जितेन्द्र जायसवाल ने एक व्यक्ति सचिन कुमार मिश्रा से 10,500 रुपये की अवैध वसूली की थी।
जांच में आरोप की पुष्टि होने पर दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



