लव मैरिज का दर्दनाक अंत: पत्नी की जन्मदिन पर गला दबाकर हत्या कर फरार हुआ पति, लोरमी से 2 साल के बेटे संग गिरफ्तार — जानिए वारदात की वजह

कोरबा जिले में प्रेम विवाह का दुखद अंत उस समय हुआ जब पति ने पत्नी के जन्मदिन पर ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद वह दो साल के बेटे को लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने लोरमी बस स्टैंड से आरोपी को बेटे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने पत्नी द्वारा चरित्र पर शक जताने और झगड़ों को हत्या की वजह बताया है।
———————————————————
कोरबा (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक प्रेम विवाह का अंत दिल दहला देने वाली वारदात में हुआ। पत्नी के जन्मदिन पर ही उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी और दो साल के बेटे को लेकर फरार हो गया। यह सनसनीखेज मामला 13 अप्रैल को सामने आया जब रामसागरपारा इलाके में महिला दुर्गा राजपूत मृत अवस्था में पाई गई।
घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी पति राजकुमार को पुलिस ने लोरमी बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ उसका दो साल का बेटा भी सुरक्षित बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना प्रभारी एम.बी. पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी, जिसने आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। आखिरकार आरोपी को लोरमी से गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच में सामने आया कि राजकुमार और दुर्गा का प्रेम विवाह हुआ था। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी दुर्गा उस पर चरित्र को लेकर शक करती थी और इसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता था। इसी तनाव के चलते गुस्से में आकर उसने वारदात को अंजाम दे डाला।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।