साय कैबिनेट की बैठक 17 अप्रैल को, नीतिगत फैसलों पर लग सकती है मुहर
नए वित्तीय वर्ष की पहली कैबिनेट बैठक
रायपुर (शिखर दर्शन) //
छत्तीसगढ़ सरकार की नए वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली कैबिनेट बैठक 17 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी और बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
पिछली कैबिनेट बैठक में मंत्रिपरिषद ने भारत माला परियोजना में सामने आई भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) से कराने का निर्णय लिया था। इसके अलावा कुछ अन्य नीतिगत निर्णय भी लिए गए थे।
अब जबकि यह नई वित्तीय वर्ष की पहली बैठक होगी, ऐसे में सरकार द्वारा आगामी विकास योजनाओं, बजट प्रावधानों, और जनकल्याणकारी नीतियों से जुड़े विषयों पर निर्णय लिए जाने की पूरी संभावना है। बैठक पर प्रदेशभर की निगाहें टिकी हुई हैं, खासतौर पर प्रशासनिक पारदर्शिता और बुनियादी ढांचे को लेकर संभावित घोषणाओं को लेकर।



