रायपुर में 3 साल की मासूम से दुष्कर्म, कांग्रेस ने बनाई 7 सदस्यीय जांच समिति, छाया वर्मा को सौंपी जिम्मेदारी

राजधानी रायपुर में 3 साल की बच्ची से हुए दुष्कर्म की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। आरोपी 15 वर्षीय नाबालिग पड़ोसी है, जिसने चॉकलेट का लालच देकर मासूम के साथ दरिंदगी की। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तत्काल 7 सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जिसकी अगुवाई पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा करेंगी। समिति को निर्देश दिया गया है कि वह घटनास्थल का दौरा कर पीड़िता, परिजनों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपे।
रायपुर (शिखर दर्शन) //
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 3 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म की घटना ने पूरे शहर को दहला दिया है। यह वारदात सोमवार दोपहर डेढ़ बजे मोवा थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर में हुई। जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर में खेल रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाला 15 वर्षीय किशोर उसे चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ ले गया और उसके साथ गलत हरकत की।
दर्द से तड़प रही बच्ची को देख आरोपी घबरा गया और चॉकलेट देकर उसे उसके घर के बाहर छोड़कर चला गया। बच्ची के रोने पर मां ने उससे कारण पूछा, तब उसने इशारों में सारी बात बताई और आरोपी की पहचान भी की। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने 7 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को समिति का संयोजक बनाया गया है।
जांच समिति में शामिल सदस्य इस प्रकार हैं:
- छाया वर्मा – संयोजक, पूर्व राज्यसभा सांसद
- अनिता शर्मा – पूर्व विधायक, धरसींवा
- दीप्ति दुबे – पूर्व महापौर प्रत्याशी, रायपुर
- संगीता बहन – सचिव, प्रदेश कांग्रेस
- वंदना राजपूत – प्रवक्ता, प्रदेश कांग्रेस
- प्रगति बाजपेयी – महामंत्री, प्रदेश महिला कांग्रेस
- ममता राय – अध्यक्ष, शहर महिला कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी आदेश में समिति को निर्देशित किया गया है कि वह अविलंब घटनास्थल का दौरा करे, पीड़ित परिजनों, स्थानीय नागरिकों और पुलिस प्रशासन से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जांच करे और अपनी विस्तृत रिपोर्ट पार्टी को सौंपे।
यह घटना शहर में आक्रोश का विषय बनी हुई है, लोग आरोपी को सख्त सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं।