मध्यप्रदेश

जगद्गुरु स्वामी राघव देवाचार्य को ‘सर तन से जुदा’ की धमकी देने वाला नाबालिग गिरफ्तार, अन्य आरोपी

विशेष संवाददाता // जबलपुर (शिखर दर्शन)

दिगंबर अखाड़े के जगद्गुरु स्वामी राघव देवाचार्य को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ‘सर तन से जुदा’ की धमकी देने वाले विशेष समुदाय के नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश तेजी से जारी है।

घटना उस समय सामने आई जब जगद्गुरु स्वामी राघव देवाचार्य हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों का विरोध करने विशेष समुदाय के कुछ युवकों के खिलाफ दर्ज केस में हिंदूवादी संगठनों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें धमकी दी गई थी, जिसका उन्होंने मंच से खुलासा भी किया।

बताया गया कि नवरात्रि के दौरान व्रत रख रही महिलाओं पर मांस के टुकड़े फेंकने और मंदिर जा रही महिलाओं को गाड़ी में खींचकर बैठाने की कोशिश की गई थी। स्वामी राघव देवाचार्य ने इन घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। इसी को लेकर उन्हें धमकियां दी गईं।

मदनमहल थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299, 296, 351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए आरोपियों की पहचान शुरू की और करीब दो दर्जन अकाउंट्स को सर्विलांस पर लिया। अब तक 15 से 20 इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच चल रही है।

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है। उन्होंने 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी।

यह मामला जबलपुर में धार्मिक सहिष्णुता और सोशल मीडिया पर बढ़ती कटुता को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर रहा है, जिस पर प्रशासन अब सख्त रुख अपना रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button