Blog

कब्ज ही सभी रोगों का जड़, पर्याप्त पानी पीने की आदत डालना इसका हल

बिलासपुर//भारतीय संस्कृति में भरपेट भोजन करना प्यार जताने का प्रतीक है । इस कारण माताएं अधिक खिलाने को श्रेष्ठ समझती हैं पर यह प्यार नहीं दुश्मनी निभाना है। यह बातें माउंट आबू से आए ब्रह्म कुमार वेणुगोपाल भाई ने शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर में “आपका स्वास्थ्य आपकी मुट्ठी में” विषय पर उद्बोधन देते हुए कहा विष्णु गोपाल भाई 28 वर्षों से ब्रह्म कुमारी मुख्यालय माउंट आबू में ईश्वरी सेवा दे रहे हैं। समर्पित बहनों के जीवन के अनुभव पर भी प्रेरणा श्रृंखला बना रहे हैं जिसके 500 से अधिक एपिसोड हैं जो यूट्यूब पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कब्ज से मुक्त हो जाए तो 90% बीमारी दूर हो जाएगी इसके लिए भोजन में कच्चे फल सब्जियों को मुख्य आहार बनाना होगा । साथ ही दिन भर में काम से कम 10 से 12 क्लास गुनगुने पानी का सेवन करना होगा । उन्होंने दावा किया कि इस आहार प्रक्रिया से माता बहनों की कई समस्याएं समाप्त हो जाएगी । उन्होंने कहा की फाइबर और पानी हमारे शरीर से विषैला पदार्थ को बाहर निकलते हैं आत्मा सूक्ष्म शक्तियों के जरिए शरीर के प्रत्येक अंग से संवाद करती है जहां अवरोध होता है वही समस्या पैदा होती है इसलिए शरीर की कार्यप्रणाली सही रखने के लिए मन का खुश रहना आवश्यक है । नकारात्मक सोच मानसिक बीमारियों का मूल कारण है माउंट आबू से साथ आए संदीप भाई ने कहा कि ब्रह्मा बाबा का गुप्त पुरुषार्थ और विपत्ति में भी निश्चित अवस्था अनुकरणीय है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!