उज्जैन मंगलनाथ मंदिर में विदेश मंत्रालय के अधिकारी से बदसलूकी: कर्मचारी ने मारा थप्पड़, परिवार संग की धक्का-मुक्की

विशेष संवाददाता छमू गुरु की रिपोर्ट:
उज्जैन (शिखर दर्शन) // उज्जैन स्थित प्राचीन मंगलनाथ मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के साथ मंदिर कर्मचारी द्वारा की गई अभद्रता का मामला सामने आया है। वायरल हो रहे एक वीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है कि कर्मचारी ने अधिकारी को थप्पड़ मारा और जबरन गर्भगृह से बाहर धकेल दिया। इस दौरान अधिकारी के परिवार के सदस्यों से भी दुर्व्यवहार हुआ।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी सुमित कुमार, जो विदेश मंत्रालय में कार्यरत हैं, सोमवार को अपने परिवार के साथ मंगलनाथ मंदिर में भात पूजा के लिए पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर के अधिकृत काउंटर से पूजा की रसीद कटवाकर गर्भगृह में प्रवेश किया, जहां उनकी पत्नी, बच्चा और बुजुर्ग माता-पिता भी उनके साथ थे।
बताया गया है कि गर्भगृह में मौजूद एक मंदिर कर्मचारी ने उनके प्रवेश पर आपत्ति जताई और अभद्रता शुरू कर दी। जब अधिकारी ने पूजा की वैध रसीद दिखाई और बताया कि वे सभी निर्धारित नियमों का पालन कर रहे हैं, तो कर्मचारी और अधिक आक्रोशित हो गया। इसके बाद उसने अधिकारी के साथ झूमाझटकी की और थप्पड़ जड़ते हुए गर्भगृह से बाहर निकाल दिया।
वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। इस संबंध में पीड़ित अधिकारी ने संबंधित थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मंदिर समिति और प्रशासन ने जताया खेद
मंदिर समिति के एक पदाधिकारी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मामले की आंतरिक जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के सम्मान की रक्षा करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
वहीं, स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। यदि आगे और तथ्य सामने आते हैं तो कठोर धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं।