योगी आदित्यनाथ का हरदोई दौरा: विकास के साथ ममता सरकार पर तीखा प्रहार

मुख्यमंत्री ने टेक्सटाइल पार्क, मेडिकल कॉलेज समेत कई योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास, बंगाल में हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में अमर सेनानी राजा नरपति सिंह स्मारक स्थल पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने रोजगार, टेक्सटाइल पार्क और मेडिकल कॉलेज से जुड़ी योजनाएं गिनाईं। बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधा और महाकुंभ को भारत की एकता का प्रतीक बताया।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
हरदोई (शिखर दर्शन) //
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हरदोई जिले के अमर सेनानी राजा नरपति सिंह स्मारक स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने करोड़ों रुपये की लागत से तैयार विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को अराजकता से निकालकर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाया है। पहले रोजगार के अवसर नहीं थे, अब युवाओं के लिए लाखों नौकरियों की संभावनाएं बन रही हैं। हरदोई में टेक्सटाइल पार्क और मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है, जो आने वाले समय में इस क्षेत्र की तस्वीर बदल देगा।
मुख्यमंत्री योगी ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं को घर से खींचकर निर्ममता से मार दिया गया, लेकिन ममता सरकार चुप बैठी है। उन्होंने कहा, “लातों के भूत बातों से नहीं मानते। जिसे बांग्लादेश पसंद हो, वह वहीं चला जाए।” योगी ने आरोप लगाया कि बंगाल में दंगाई तांडव मचा रहे हैं, और वहां की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
महाकुंभ के आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है, जहां देश और दुनिया के कोने-कोने से 66 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। योगी ने कहा कि भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और देश ने विदेशी आक्रांताओं के खिलाफ लड़ाई लड़कर यह स्थान प्राप्त किया है। अब हम इस विरासत को विकास से जोड़ रहे हैं।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━