“जबलपुर में दिल दहला देने वाला हत्याकांड: “शराबी पिता से तंग बेटे ने रची खौफनाक साजिश: 17 साल के नाबालिग ने दोस्तों संग मिलकर की गला घोंटकर हत्या”

जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने की गुत्थी ने पुलिस को भी हैरान कर दिया था। जांच में पता चला कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतक के ही 17 वर्षीय बेटे ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर की थी। शराब पीकर मां से मारपीट करने वाले पिता से तंग आकर बेटे ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने हत्या की पूरी साजिश का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जबलपुर (शिखर दर्शन) //
माढ़ोताल थाना क्षेत्र के कठौंदा कचरा प्लांट के पीछे 10 अप्रैल को नाले के पास एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोंटना बताया गया।
शव की पहचान दद्दा नगर निवासी गीता कोरी (45) ने अपने पति सुंदरलाल कोरी उर्फ बल्लू कोरी (51) के रूप में की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने तत्काल आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए।
जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें तीन युवक संदिग्ध रूप से जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने ग्राम औरिया निवासी उदय चडार (19), साहिल रैकवार (18) और मृतक के 17 वर्षीय बेटे को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की।
पूछताछ में नाबालिग बेटे ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसका पिता सुंदरलाल रोज शराब पीकर मां से मारपीट करता था। 9 अप्रैल को भी पिता ने घर में जमकर हंगामा किया, जिससे परेशान होकर बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। रात में सुंदरलाल को सोते समय चादर से गला घोंटकर मार डाला।
इसके बाद तीनों ने शव को मोटरसाइकिल से कचरा प्लांट के पीछे नाले के पास फेंक दिया और भाग निकले। इसी दौरान वे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे। नाबालिग की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चादर और कड़ा बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।