बिलासपुर संभाग
आपातकालीन स्थिति में हवाई यात्रियों के बचाव के लिए किया गया माक ड्रिल
बिलासपुर//जिले के “बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट” बिलासपुर में म एंटी हाईजैक माक ड्रिल एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। यह ड्रिल ब्यूरो आफ सिविल एविएशन के गाइडलाइंस के अनुसार वर्ष में एक बार किया जाता है । बचाव समिति के अध्यक्ष जिले के कलेक्टर होते हैं , इस कमेटी के मेंबर जिले के एसपी, एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी, एयरपोर्ट के डायरेक्टर, सीएमएचओ, सीएमओ, इंटेलिजेंस ब्यूरो,कसो, एयरलाइंस स्टेशन मैनेजर, मनोचिकित्सक, भाषा विज्ञानी एवं स्थानीय थाने के अधिकारी होते हैं । इस ड्रिल में एयरपोर्ट पर वास्तविक रूप से आतंकवादियों द्वारा विमान का अपहरण की घटना की स्थिति से निपटने एवं यात्रियों को सुरक्षित कैसे बाहर निकाला जाता है इसका अभ्यास कराया जाता है ।