रायपुर में 3 साल की मासूम बच्ची का रेप, पड़ोस के ही नाबालिग लड़के ने किया दुष्कर्म..

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // 3 साल की बच्ची से रेप हुआ है। पड़ोस मे ही रहने वाले 13 साल के लड़के ने दुष्कर्म किया है। बच्ची को कालीबाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना पुराना मंडी के पास चंद्रशेखर नगर की है। सोमवार दोपहर को बच्ची, मां-बाप के साथ सोई हुई थी। अचानक वह उठकर घर से बाहर निकली तभी इसी दौरान नाबालिग पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
जब मां-बाप की नींद खुली तो वे बाहर निकले। तभी बच्ची रोते हुए दिखी, बच्ची के कपड़े भी खराब थे। मामला मोवा-पंडरी थाना इलाके का है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है।
लोगों ने ही नाबालिग को पकड़ा
स्थानीय लोगों ने ही नाबालिग आरोपी को पकड़ा है। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। लोगों का आरोप है कि, थाना प्रभारी को फोन लगाने की कोशिश की गई। इस दौरान उनका नंबर बंद बताने लगा। साथ ही कहा जा रहा है कि, परिजन का बयान लेने के बाद भी बच्ची को अस्पताल में परेशान किया जा रहा है।