दर्दनाक हादसा: नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने घर के बाहर बैठे परिवार को कुचला, मासूम बच्ची समेत दो की मौत, चार गंभीर

दुर्ग (शिखर दर्शन) //
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलौदी में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। नशे में धुत एक ट्रैक्टर चालक ने घर के बाहर बैठे छह लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
पुलिस के अनुसार, तेज गर्मी के चलते पीड़ित परिवार की महिलाएं और बच्चे रात का भोजन करने के बाद घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क छोड़ बाहर आया और सभी को रौंदता चला गया। इस हादसे में 8 वर्षीय संतोषी निषाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 55 वर्षीय सरस्वती देशमुख ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक नशे की हालत में था, जिसके कारण वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।
इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन पर समय पर सहायता न मिलने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि घायल लोगों को समय रहते एंबुलेंस और मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो जाती, तो शायद जानें बच सकती थीं।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और गांव में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।