मध्यप्रदेश

आज मोहन कैबिनेट की अहम बैठक, कल जारी होगी लाड़ली बहना योजना की राशि; सीएम मोहन यादव आज रतलाम और मंत्रालय में रहेंगे सक्रिय

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में दोपहर 3 बजे आयोजित होगी। इस अहम बैठक में राज्यहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा, जिनमें किसानों के लिए नई ‘अन्नदाता मिशन’ योजना प्रमुख है।

कैबिनेट एजेंडे में शामिल हैं ये बड़े प्रस्ताव

सरकार किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से ‘अन्नदाता मिशन’ लागू करने जा रही है। इस मिशन के तहत फसल बीमा योजना के विस्तार और सिंचाई क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाएंगे। साथ ही, किसानों से जुड़ी सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारियों की एक विशेष समिति बनाई जाएगी।
इसके अलावा, बैठक में राज्य कर्मचारियों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है।

कल लाड़ली बहना योजना की किस्त होगी जारी

राज्य की लोकप्रिय ‘लाड़ली बहना योजना’ की अगली किस्त 16 अप्रैल, बुधवार को महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर मंडला जिले के टिकरवारा गांव में आयोजित एक भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन में मौजूद रहेंगे, जहां 1100 कन्याओं का विवाह संपन्न होगा। इसी दौरान वे मंच से लाड़ली बहनों को योजना की राशि भी वितरित करेंगे। इसके अलावा, सीएम मंडला जिले को कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात भी देने वाले हैं।

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 11:50 बजे रतलाम जिले के सैलाना रोड स्थित विधायक सभागृह में पहुंचेंगे, जहां वे वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के सातवें अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे। इस अधिवेशन में महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा से लगभग 300 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इसके बाद दोपहर 2:40 बजे वे मंत्रालय पहुंचेंगे और 3:00 बजे कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। शाम 4:15 से 4:50 बजे तक मुख्यमंत्री ने नागरिकों और अधिकारियों से मुलाकात के लिए समय निर्धारित किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button