14 साल बाद खत्म हुआ कैथल के ‘राम’ का वनवास,पीएम मोदी ने हरियाणा दौरे पर रामपाल कश्यप से की मुलाकात, 14 साल बाद जूते पहनाकर दिया सम्मान, हुए भावुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के यमुनानगर में एक भावुक मुलाकात में रामपाल कश्यप से जूते पहनाए। 14 साल पहले कश्यप ने संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते और वे उनसे नहीं मिलते, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कश्यप के प्रेम और समर्पण का सम्मान किया और अपने ट्विटर पर इस वीडियो को साझा किया। पीएम मोदी ने अपने संदेश में यह भी कहा कि इस तरह के प्रण लेने से बेहतर है कि लोग देशहित के कार्यों के लिए संकल्प लें।
आज प्रधानमंत्री ने हिसार एयरपोर्ट पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई और नए टर्मिनल की आधारशिला रखी। साथ ही, प्रधानमंत्री ने वक्फ कानून पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के द्वारा किए गए संशोधन से बाबा साहेब के संविधान की आत्मा को चोट पहुंचाई गई।
————————————————–
हरियाणा (शिखर दर्शन) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के यमुनानगर जिले में रामपाल कश्यप से मिले। इस दौरान प्रधानमंत्री ने शख्स को अपने हाथों से जूते पहनाए, जिसे लेकर रामपाल कश्यप भावुक नजर आए। 14 साल पहले रामपाल ने यह संकल्प लिया था कि वह तब तक जूते नहीं पहनेंगे, जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और वे उनसे नहीं मिलते। आज उनके संकल्प का समापन हुआ जब प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें जूते पहनाए।
प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “मैं रामपाल कश्यप जी के प्रेम और समर्पण का सम्मान करता हूं।” साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वह इस तरह के प्रण लेने के बजाय समाज और देशहित के लिए कार्य करने की सलाह देते हैं।
इसके अलावा, पीएम मोदी ने हरियाणा के हिसार में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई और नए टर्मिनल की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब हरियाणा, श्रीराम की नगरी अयोध्या से जुड़ गया है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ कानून पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस ने 2013 में इस कानून में संशोधन कर दिया था, जिससे बाबा साहेब के संविधान की सच्चाई को कमजोर किया गया।