हरियाणा में पीएम मोदी का तीखा हमला: बोले- कांग्रेस ने किया वक्फ कानून से छल, सच में हमदर्दी है तो बनाए मुस्लिम अध्यक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और हिसार-अयोध्या के बीच पहली वाणिज्यिक उड़ान सेवा की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर वक्फ कानून में 2013 में किए गए संशोधन को लेकर तीखा हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया और मुस्लिम समाज के साथ दिखावे की राजनीति की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्रोजेक्ट और बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखी।
हरियाणा ( शिखर दर्शन ) //
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और पहली हिसार-अयोध्या फ्लाइट को रवाना किया। इस ऐतिहासिक मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “आज श्रीकृष्ण की पावन भूमि हरियाणा सीधे प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या से जुड़ गई है। यह सिर्फ उड़ान नहीं, बल्कि लोगों की आकांक्षाओं की ऊंची उड़ान है।”
उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ने का सपना देख सकता है और यह सपना आज साकार हो रहा है।
कांग्रेस पर तीखा हमला
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वक्फ कानून को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “देश की आजादी के बाद से 2013 तक वक्फ कानून चला। कांग्रेस ने 2013 में उसमें ऐसा संशोधन कर दिया कि बाबा साहेब अंबेडकर के बनाए संविधान की धज्जियां उड़ गईं।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “अगर कांग्रेस ने मुसलमानों के हित में ये किया होता, तो आज उन्हें साइकिल के पंचर नहीं बनाने पड़ते। कांग्रेस सिर्फ दिखावे की हमदर्दी दिखाती है। अगर उनमें सच्ची नीयत है, तो आज तक किसी मुसलमान को पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया गया?”
अंबेडकर के अपमान का आरोप
पीएम मोदी ने बाबा साहेब अंबेडकर का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने बाबा साहेब को दो बार चुनाव हरवाकर अपमानित किया। आज जब सत्ता खतरे में दिखती है, तो ये लोग संविधान को हथियार बना लेते हैं। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने पेंशन से एससी, एसटी, ओबीसी के अधिकार छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण देना शुरू कर दिया है। यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है।”
ऊर्जा परियोजनाओं की सौगात
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी यमुनानगर पहुंचे, जहां उन्होंने 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट और एक कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखी। यहां भी वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
पीएम मोदी द्वारा उठाए गए सवालों के बीच यह तथ्य भी सामने आया कि आज़ादी के बाद से अब तक कांग्रेस पार्टी ने किसी भी मुस्लिम नेता को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनाया है। हालांकि स्वतंत्रता से पहले बदरुद्दीन तैयबजी, अबुल कलाम आज़ाद, मोहम्मद अली जौहर जैसे आठ मुस्लिम नेताओं ने कांग्रेस का नेतृत्व किया है।