मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दिल्ली और इंदौर दौरा, अंबेडकर जयंती पर भोपाल में भव्य आयोजन

भोपाल (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली और इंदौर के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11:00 बजे दिल्ली से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे 11:20 बजे इंदौर के डॉक्टर अंबेडकर नगर (महू) जाएंगे। वहां वे भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सीएम यादव दोपहर 1:00 बजे महू से इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 1:05 बजे इंदौर एयरपोर्ट से एक स्थानीय कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। इसके बाद वे 1:30 बजे इंदौर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
शाम को, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाल किले पर आयोजित सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित नाट्य कार्यक्रम में शामिल होंगे, जो शाम 6:00 बजे शुरू होगा। रात 9:40 बजे वे लाल किले से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और करीब रात 11:40 बजे भोपाल स्टेट हैंगर पहुंचेंगे।
डॉ. अंबेडकर जयंती पर राजधानी में विशेष आयोजन
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर भोपाल में विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विशेष रूप से, बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा, बुद्धभूमि धम्मदूत संघ, भोपाल द्वारा भी एक विशेष आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सोमवार, 14 अप्रैल की रात 8:30 बजे बुद्धभूमि महाविहार मोनेस्ट्री, चुना भट्टी, कोलार रोड पर आयोजित होगा।
महू में भी होंगे कार्यक्रम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी होंगे शामिल
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इस अवसर पर कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और वहां उपस्थित लोगों से संवाद करेंगे।