सीएम योगी का विपक्ष पर हमला: बंगाल में हिंदुओं की निर्मम हत्या, मुर्शिदाबाद में घरों से खींचकर हिंसा, सवाल – हिंदुओं पर अत्याचार क्यों ?

लखनऊ (शिखर दर्शन) // राजधानी लखनऊ में भाजपा द्वारा अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस मौके पर उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया और ममता बनर्जी से सवाल किया।
बंगाल में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार
सीएम योगी ने कहा कि बंगाल में हिंदुओं के साथ नृशंस अत्याचार हो रहा है। मुर्शिदाबाद में लोगों को उनके घरों से खींचकर हिंसा की जा रही है। उन्होंने वक्फ कानून के नाम पर हो रही हिंसा को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि बंगाल में तीन दलित और वंचित हिंदुओं की निर्ममता से हत्या कर दी गई। योगी ने आरोप लगाया कि विपक्ष, खासकर तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस, आम जनता को शांति से जीने का मौका नहीं देना चाहते और अपनी सियासत चमकाने के लिए हिंदुओं का खून बहा रहे हैं।
वक्फ कानून पर विपक्ष को घेरा
वक्फ कानून पर बोलते हुए योगी ने कहा कि इसके नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर कब्जा किया गया है और विपक्ष इसका विरोध करके वंचितों को उनका हक देने से रोक रहा है। उन्होंने कहा कि सपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस की मानसिकता दूषित है और वे केवल अपनी राजनीतिक लाभ के लिए इस मुद्दे पर दुष्प्रचार कर रहे हैं।
बंगाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, खासकर मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना, हुगली और मालदा जिलों में। इन प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगाई, दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की और लूटपाट भी की। इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं।