मामा-भांजा ने कर दिया कमाल…. दुष्कर्म के बाद वीडियो कॉल कर दी आत्महत्या की धमकी, डरकर युवती ने खाया ज़हर — ठीक होने पर दर्ज कराई रिपोर्ट, आरोपी मामा-भांजा गिरफ्तार
बिलासपुर की एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर रतनपुर ले जाकर दुष्कर्म करने और फिर वीडियो कॉल कर धमकी देने वाले आरोपी युवक और उसके भांजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने डर के चलते ज़हर खा लिया था। ठीक होने पर परिजनों को जानकारी दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा।
बिलासपुर (शिखर दर्शन) //
अमेरी निवासी सोनराज बंजारे उर्फ सोनू और उसका भांजा राजेश्वर बघेल मिलकर बिलासपुर की एक युवती को प्रेमजाल में फंसा कर रतनपुर ले गए, जहां सुनसान जगह में युवती से दुष्कर्म किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोनराज की युवती से पहचान मोबाइल पर बातचीत के जरिए हुई थी। कुछ मुलाकातों के बाद जब युवती ने बातचीत बंद कर दी, तब आरोपी ने उसे जबरन बाइक पर घुमाने के बहाने रतनपुर खंडोबा मंदिर के पास ले जाकर दुष्कर्म किया।
घटना के बाद भी आरोपी ने युवती को बार-बार फोन कर फिर मिलने का दबाव बनाया। मना करने पर उसने वीडियो कॉल कर आत्महत्या की धमकी दी और गले पर हंसिया चलाने की बात कही। इससे भयभीत होकर युवती ने ज़हर खा लिया, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के बाद युवती ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी, और 25 मार्च 2025 को रतनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी फरार थे, लेकिन पुलिस ने सतत प्रयास करते हुए 4 अप्रैल को सोनराज बंजारे और उसके भांजे राजेश्वर बघेल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में कार्रवाई की है।



