NIA हेडक्वार्टर में बंद आतंकी तहव्वुर राणा ने कुरान, कलम और कागज समेत क्या-क्या मांगीं सुविधाएं ?

26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है और वह इस समय एनआईए की 18 दिन की कस्टडी में है। नई दिल्ली के CGO कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए मुख्यालय में एक हाई सिक्योरिटी सेल में बंद राणा ने कुरान, कलम और कागज की मांग की, जो उसे प्रदान कर दिए गए हैं। एनआईए अधिकारी के मुताबिक, राणा पर हर पल कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि वह खुद को कोई नुकसान न पहुंचा सके। साथ ही, उसे नमाज़ पढ़ने की भी अनुमति दी गई है।
नई दिल्ली (शिखर दर्शन) //
26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में रखा गया है। उसे राजधानी दिल्ली के CGO कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए हेडक्वार्टर के हाई सिक्योरिटी सेल में बंद किया गया है, जहां चौबीसों घंटे सशस्त्र सुरक्षाकर्मी निगरानी कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, तहव्वुर राणा ने एनआईए कस्टडी के दौरान तीन चीज़ों की मांग की – कुरान शरीफ, एक कलम और कागज। एनआईए अधिकारियों ने बताया कि राणा के साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं किया जा रहा है और कानून के अनुसार सामान्य प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। उसकी मांग पर कुरान की एक प्रति उसे उपलब्ध कराई गई है और साथ ही, उसे दिन में पांच बार नमाज पढ़ते हुए देखा गया है।
एनआईए के अधिकारियों ने कहा कि कलम से खुद को नुकसान न पहुंचा सके, इसके लिए उस पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा, राणा को हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने की अनुमति दी गई है और उसकी हर 48 घंटे में चिकित्सकीय जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि तहव्वुर राणा को आतंकवाद-रोधी कानून (UAPA) के तहत गिरफ्तार किया गया है। उस पर 2008 के मुंबई आतंकी हमले की साजिश रचने का गंभीर आरोप है। गुरुवार शाम को उसे अमेरिका से भारत लाया गया, जिसके बाद अदालत के आदेश पर 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में भेजा गया।
इससे पहले उसे यूएस मार्शल ने भारतीय एजेंसियों को सौंपते समय कमर में जंजीर और हाथ-पैरों में बेड़ियों के साथ सुरक्षा घेरे में ट्रांसफर किया था, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं।
राणा से एनआईए द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि 26/11 की साजिश से जुड़ी और जानकारियां प्राप्त की जा सकें।