तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आई स्कूटी, महिला की मौके पर मौत, दो बच्चे घायल

सांकरा की सिक्स लाइन सड़क फिर बनी ‘खूनी लाइन’, अंडरब्रिज की मांग पर अब तक नहीं हुआ अमल
सांकरा/ सिमगा / रायपुर रोड // (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे सांकरा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो बच्चे घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा सिक्स लाइन सड़क पर हुआ, जहां अंडरब्रिज के अभाव में दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला अपने दो बच्चों के साथ स्कूटी पर सवार होकर रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही वह दिलबाग के पास सर्विस रोड से मुख्य सिक्स लाइन की ओर बढ़ी, तभी टाटीबंध की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
अंडरब्रिज नहीं होने से लगातार हो रही हैं दुर्घटनाएं
सांकरा से सिमगा के बीच की सिक्स लाइन सड़क पर अंडरब्रिज नहीं होने से यह क्षेत्र दुर्घटनाओं का गढ़ बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक यह सड़क दो लेन थी, तब तक हादसों की संख्या नगण्य थी। लेकिन सिक्स लाइन बनने के बाद बिना अंडरब्रिज के यह मार्ग अब “खूनी सड़क” में तब्दील हो गया है।
इस क्षेत्र में सड़के दोनों ओर फैली औद्योगिक इकाइयों और गांवों के बीच से गुजरती है, जिससे हजारों मजदूर और ग्रामीण रोजाना जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं। अंडरब्रिज नहीं होने के कारण लोग लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं।
प्रशासनिक लापरवाही पर ग्रामीणों का आक्रोश
स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से अंडरब्रिज की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है। हादसे के बाद एक बार फिर अंडरब्रिज निर्माण की मांग ने जोर पकड़ लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस दिशा में कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में और भी निर्दोष लोग इस लापरवाही की भेंट चढ़ सकते हैं।



