मध्यप्रदेश में रविवार को मौसम का बदलाव, कई जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट

15 अप्रैल तक तेज गर्मी का असर, 16 अप्रैल से लू चलने की संभावना
भोपाल (शिखर दर्शन) //
मध्यप्रदेश में रविवार को मौसम में बदलाव का अनुमान है। प्रदेश के 24 जिलों में गरज-चमक, आंधी और बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। इनमें ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सतना, मैहर, उमरिया, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सकुर्लेशन और ट्रफ की सक्रियता में कमी आने के बाद प्रदेश में तेज गर्मी का असर शुरू होगा। 15 अप्रैल तक मौसम साफ होने का अनुमान है, जबकि 16 अप्रैल से लू का सिलसिला शुरू हो सकता है।
शनिवार को प्रदेश के इंदौर, धार, सिंगरौली समेत कई जिलों में बारिश हुई। तीन मौसम प्रणालियों के सक्रिय होने के कारण कई स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहा। इंदौर में सुबह हल्की बारिश हुई, जबकि धार के बदनावर और आसपास के गांवों में 15-20 मिनट तक तेज बारिश हुई। सिंगरौली के विभिन्न क्षेत्रों में भी बारिश दर्ज की गई, जहां सरई, देवसर, चितरंगी और बैढ़न में हल्की से लेकर तेज बारिश की बूंदाबांदी देखी गई। भोपाल में सुबह तक बादल छाए रहे, लेकिन दिन में तेज धूप ने मौसम को गर्म कर दिया।