आज एमपी आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में करेंगे शिरकत, सीएम डॉ. मोहन यादव का दिल्ली दौरा भी है अहम

भोपाल (शिखर दर्शन) //
आज रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश दौरे पर आएंगे। वे राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में शिरकत करेंगे, जो रविंद्र भवन में आयोजित होगा। अमित शाह भोपाल स्थित स्टेट हैंगर पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे मुख्यमंत्री निवास जाएंगे। यहां वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ लंच करेंगे और इसके बाद राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन के बाद अमित शाह भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव का दिल्ली दौरा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस के शपथ विधि समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 12.55 बजे वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। इसके बाद वे 1.55 बजे राज्यस्तरीय सहकारी सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर बाद 3.35 बजे डॉ. मोहन यादव भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में शाम 4:50 से 5:20 बजे तक वे एमपी भवन में समय आरक्षित करेंगे। फिर रात 6:00 से 9:30 बजे तक सीएम डॉ. मोहन सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित नाट्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। अंत में, 9:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ करेंगे। यह शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष और केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा किया जाएगा। सीएम दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे।
राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में विशेष गतिविधियाँ
राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण अनुबंध और कार्यक्रम होंगे। श्वेत क्रांति 2.0 और मध्यप्रदेश डेयरी विकास परियोजना पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और मध्य प्रदेश डेयरी फेडरेशन के बीच अनुबंध होगा। प्रदेश में सहकारिता और पैक्स के व्यवसायिक प्रयासों पर भी लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, मेजेस्टिक ग्रुप मंडीदीप के प्रबंध संचालक विज्ञान लोढ़ा द्वारा अनुबंध किए जाएंगे। पैक्स घाट पिपरिया जिला रायसेन के समिति प्रबंधक भास्कर शर्मा के साथ पूसा बासमती धान के प्रोक्योरमेंट और कल्टीवेशन के लिए अनुबंध होगा। साथ ही, अन्य पैक्स के लिए भी नए अनुबंध और ऋण वितरण कार्यक्रम होंगे, जिनसे किसानों को नई सुविधाएं मिलेंगी।
सहकारी संस्थाओं के लिए महत्वपूर्ण ऋण वितरण
इस सम्मेलन में विभिन्न सहकारी संस्थाओं को भी ऋण वितरण किया जाएगा। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रतलाम द्वारा पैक्स बांगरोद को धर्मकांटा स्थापना के लिए 15 लाख रुपये का प्रोजेक्ट ऋण प्रदान किया जाएगा, जबकि मंडला द्वारा पैक्स मेंहदवानी को 60 लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, अन्य सहकारी संस्थाओं के लिए भी ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यह सम्मेलन मध्यप्रदेश की सहकारिता और कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।