प्रवर्तन निदेशालय ने मगध विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर की संपत्ति जप्त की

पटना//प्रवर्तन निदेशालय ( ई डी) ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बिहार के मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति राजेंद्र प्रसाद की 60.53 लख रुपए की संपत्ति जप्त कर ली है ।राजेंद्र पर यह कार्यवाही मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत की गई है। ज्यादातर संपत्ति उनके परिवार के सदस्यों और परिवार के स्वामित्व वाले ट्रस्ट के नाम पर पंजीकृत है । जप्त संपत्ति उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के घनघटा में स्थित है । ( ई डी ) ने यह कार्रवाई विशेष निगरानी इकाई द्वारा राजेंद्र प्रसाद पर की गई कार्रवाई और उन पर दर्ज प्राथमिकी को आधार बनाकर की । मगध विश्वविद्यालय के कुलपति रहने के दौरान राजेंद्र प्रसाद पर आरोप लगे थे कि उन्होंने करीब 30 करोड़ रुपए की सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग किया है । जिसके बाद 17 नवंबर 2021 में विशेष निगरानी इकाई ने प्राथमिकी की दर्ज कर उनके गया और गोरखपुर स्थित ठिकानों पर भी छापा मारा था ।