पत्नी ने पति को खिलाई नींद की गोली, फिर हाथ-पैर बांधे और दी दर्दनाक मौत…

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी 5 वर्षीय बेटी के सामने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पहले उसे नींद की गोलियां खिलाईं, फिर हाथ-पैर बांधकर गला घोंट दिया। हत्या के बाद आरोपी महिला बच्चों को लेकर दूसरे घर चली गई। बच्ची के बयान पर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस को मामले में अवैध संबंध की आशंका है और जांच जारी है।
सरगुजा (शिखर दर्शन) //
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। यहां लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकनाकला में एक महिला ने अपने पति की हत्या ऐसी बेरहमी से की कि जानकर किसी की भी रूह कांप जाए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मोहम्मद उम्मत (32 वर्ष), पिता- बदरुद्दीन के रूप में हुई है। उसकी पत्नी मेहरून निशा ने बीती रात उसे खाने में नींद की गोलियां मिलाकर सुला दिया। जब उम्मत गहरी नींद में चला गया, तब पत्नी ने उसके हाथ-पैर खाट में बांधे और सिर पर पॉलिथीन डालकर दुपट्टे से गला घोंट दिया।

फोटो: मेहरून निशा, आरोपी
इस पूरी वारदात का सबसे दुखद पहलू यह रहा कि यह सब उसकी 5 वर्षीय मासूम बेटी के सामने हुआ। बच्ची ने पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा और सुबह होने पर पड़ोसियों को मां की करतूत बताई।
हत्या के बाद आरोपी महिला ने बच्चों से कहा कि उनके पिता सो रहे हैं और फिर घर में ताला लगाकर बच्चों को लेकर दूसरे घर चली गई। सुबह जब मोहम्मद उम्मत नहीं दिखा, तो लोगों ने दरवाजा खुलवाया और अंदर जाकर देखा, जहां उसका शव खाट पर बंधा मिला।
सूचना मिलने पर लुण्ड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर लिया गया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी महिला के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध थे और पुलिस इस बिंदु पर भी गंभीरता से जांच कर रही है कि कहीं यह हत्या उसी संबंध की परिणति तो नहीं थी।
फिलहाल पुलिस बच्ची के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। पूरे इलाके में इस घटना से दहशत और आक्रोश का माहौल है।