थाने के बाहर सनसनी: पत्नी की शिकायत के बाद पति ने खुद को लगा ली आग , पुलिसकर्मी भी झुलसा

भोपाल (शिखर दर्शन) // राजधानी भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पुलिस महकमे से लेकर आम नागरिकों तक को हिलाकर रख दिया। पत्नी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के कुछ ही देर बाद, पति ने थाने के बाहर खुद को आग के हवाले कर दिया।
घटना शुक्रवार को उस समय घटी जब रानी नामक महिला घरेलू विवाद के चलते गौतम नगर थाने पहुंची थी। उसके पीछे-पीछे उसका पति सूरज ग्यासी (30) भी थाने आ पहुंचा। सूरज ने अचानक थाने के बाहर अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेला और खुद को आग लगा ली। यह देख थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने तुरंत पानी और कंबल से आग बुझाने का प्रयास किया। आग बुझाने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी का हाथ भी झुलस गया।
पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे सूरज को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों के मुताबिक वह करीब 40 प्रतिशत जल चुका है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
टीआई महेन्द्र सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरज ग्यासी मूल रूप से टीकमगढ़ जिले का निवासी है, जो फिलहाल भोपाल के टीला जमालपुरा स्थित हरिजन बस्ती में ससुराल में रह रहा था। सूरज को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसको लेकर उनके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पत्नी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद सूरज को आशंका थी कि उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। इसी डर और मानसिक तनाव के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पत्नी की शिकायत के साथ ही आत्मदाह की घटना को भी गंभीरता से लिया जा रहा है।