शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म: बिलासपुर रेलवे स्टेशन में टी स्टॉल चलाने वाले मैनेजर को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

विशेष रिपोर्ट // रायपुर (शिखर दर्शन)
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर और रायगढ़ रेलवे स्टेशनों में कैंटीन का संचालन करने वाले एक मैनेजर को शादी का झांसा देकर महिला से कई बार दुष्कर्म करने के आरोप में रायपुर की गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रवि उर्फ सन्नी भदौरिया निवासी भिंड़ (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी कई वर्षों से रेलवे स्टेशनों में टी स्टॉल का मैनेजर है। इस दौरान उसकी पहचान एक महिला से हुई जो अपने पारिवारिक विवाद के चलते बिलासपुर फैमिली कोर्ट में पेशी के लिए आती थी। दोनों की बातचीत बढ़ी और आरोपी ने खुद को कुंवारा बताकर महिला से दोस्ती की, जो बाद में रिश्ते में बदल गई।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन जब बात शादी तक पहुंची, तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया।
इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के बारे में जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि वह न सिर्फ शादीशुदा है, बल्कि दो बच्चों का पिता भी है। यह जानकर पीड़िता ने गंज थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराई।
मामले की विवेचना एसआई पीआर साहू के नेतृत्व में की गई और पुलिस ने आरोपी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)(m)-BNS, 69-BNS के तहत गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस आगे की जांच में जुटी है।