रायपुर संभाग

नवा रायपुर बनेगा टेक्नोलॉजी हब: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का किया भूमिपूजन

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ ने आज एक नए युग की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर के सेक्टर-5 में देश की अग्रणी सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी पोलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के पहले सेमीकंडक्टर संयंत्र का भूमिपूजन कर प्रदेश को तकनीकी विकास की दिशा में एक नई उड़ान दी। 1,143 करोड़ रुपये की लागत से डेढ़ लाख वर्ग फीट क्षेत्र में बन रहा यह संयंत्र वर्ष 2030 तक 10 अरब सेमीकंडक्टर चिप्स का निर्माण करेगा, जिनका उपयोग 6जी/7जी तकनीक, टेलीकॉम, लैपटॉप और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में किया जाएगा।

इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “यह हम सबके लिए गौरव का क्षण है। आज हमने छत्तीसगढ़ के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट की आधारशिला रखकर प्रदेश के तकनीकी भविष्य को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। नवा रायपुर को हम छत्तीसगढ़ की सिलिकॉन वैली के रूप में विकसित करेंगे।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य की नई औद्योगिक नीति में सेमीकंडक्टर उद्योग को विशेष प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि जिन देशों ने तकनीक में निवेश किया, वही तेज़ी से विकसित हुए हैं। अब भारत भी इस दिशा में आत्मनिर्भर बन रहा है और छत्तीसगढ़ इसमें अग्रणी भूमिका निभाएगा।

रिकॉर्ड समय में हुआ भूमि आबंटन और लीज डीड पंजीकरण

सीएम साय ने बताया कि दिसंबर 2023 में दिल्ली में आयोजित एक इंवेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम के दौरान पोलीमैटेक के प्रबंधन और राज्य के अधिकारियों के बीच पहली बार चर्चा हुई थी। इसके तुरंत बाद नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) और उद्योग विभाग ने तेज़ी से काम करते हुए 45 दिनों में भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी की, और 25 दिनों से भी कम समय में लीज डीड पंजीकरण संपन्न कर दिया गया।

हज़ारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संयंत्र में कार्यरत युवाओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए और बताया कि यह परियोजना प्रदेश के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार प्रदान करेगी। कंपनी की ओर से एमडी ईश्वर राव ने राज्य सरकार के सहयोग की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से पॉवर मॉड्यूल फेब्रिकेशन प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा, जिससे ट्रांजिस्टर, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में बड़ी क्रांति आएगी और 5,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

समारोह में उपस्थित रहे कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि

इस भूमिपूजन कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ. पी. चौधरी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव पी. दयानंद, उद्योग सचिव रजत कुमार, एनआरडीए सीईओ सौरभ कुमार, सीएसआईडीसी एमडी विश्वेश कुमार, पोलीमैटेक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

इस संयंत्र की स्थापना न केवल छत्तीसगढ़ की तकनीकी क्षमताओं को विश्व पटल पर स्थापित करेगी, बल्कि “विकसित भारत” के संकल्प में विकसित छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका को भी स्पष्ट रूप से रेखांकित करेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!