अन्तर्राष्ट्रीय
यात्री को आया दिल का दौरा ,आपातकालीन चिकित्सा पर विमान कराची उतरा !

नई दिल्ली//अहमदाबाद से दुबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट को रात में एक यात्री को दिल का दौरा पड़ने पर देर रात कराची में सुरक्षित लैंड कराया गया । स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि 6 दिसंबर को फ्लाइट एसजी 15 अहमदाबाद दुबई रास्ते में थी तभी विमान में सवार यात्री धारवाल दरमेश को दिल का दौड़ा दौड़ा पड़ा विमान को कराची की ओर मुड़ना पड़ा । यहां टीम ने तत्काल यात्री को उपचार दिया, बताया जा रहा है की अभी यात्री की हालत ठीक है ।और वह खतरे से बाहर है ।