ममता को किया शर्मसार: मां ने दो महीने के जुड़वा बच्चों को पानी की टंकी में डुबोया, 10 साल बाद IVF से हुए थे जन्म, वजह जानकर दिल दहल जाएगा

2 माह के IVF जुड़वा बच्चों को मां ने पानी टंकी में डुबोकर मार डाला, इलाज का खर्च नहीं उठा पाई तो उठाया खौफनाक कदम
दस साल बाद IVF से मां बनी महिला ने दो मासूमों की जान ले ली; विकास न होने और इलाज में आ रहे खर्च से थी परेशान, बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी की भी कोशिश की
__________________________________________________________________________________________
पुणे (शिखर दर्शन) // महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने ही दो माह के जुड़वा बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला। जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला प्रतिभा मोहिते ने दस साल बाद IVF के माध्यम से मां बनने का सुख पाया था, लेकिन बच्चों के विकास में रुकावट और इलाज में बढ़ते खर्च ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया। इसी तनाव के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
यह दर्दनाक घटना पुणे के लोनी कालभोर इलाके की है। पुलिस के अनुसार, प्रतिभा ने 8 अप्रैल की सुबह दोनों मासूमों को लेकर घर की छत पर गई और वहां पानी की टंकी में उन्हें डुबोकर मार डाला। इसके बाद उसने खुद भी टंकी में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि समय रहते उसे बचा लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रतिभा के पड़ोसी, जो सामने वाली इमारत में रहते हैं, उन्होंने यह भयावह दृश्य देखा और तुरंत महिला के भाई को सूचना दी। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। महिला के भाई ने फौरन पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद लोनी कालभोर पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि बच्चों का इलाज दीनानाथ अस्पताल में चल रहा था। महिला के परिवार पर पहले से ही आर्थिक दबाव था, IVF के बाद पैदा हुए बच्चों के इलाज का खर्च समय के साथ बढ़ता जा रहा था। इन सबके बीच बच्चों का विकास भी सामान्य नहीं हो पा रहा था, जिससे महिला मानसिक तनाव में आ गई थी।
फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस घटना ने पूरे इलाके में मातम का माहौल पैदा कर दिया है।