सिरगिट्टी में पशुचिकित्सालय की मांग हुई तेज , नवयुवक संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन
हाईवे पर हो रही पशुओं की दुर्घटनाओं और बीमारियों के इलाज में आ रही दिक्कतों को लेकर जताई चिंता
सिरगिट्टी क्षेत्र में पशुओं की आए दिन दुर्घटनाओं और गंभीर बीमारियों से हो रही मौतों को लेकर नवयुवक संघर्ष समिति ने छत्तीसगढ़ शासन के सुशासन तिहार कार्यक्रम के दौरान निगम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। समिति ने क्षेत्र में स्थायी पशुचिकित्सालय की स्थापना और तत्काल साप्ताहिक चिकित्सा सुविधा की मांग की है।
बिलासपुर (शिखर दर्शन) //
सिरगिट्टी क्षेत्र में पशुओं की बढ़ती दुर्घटनाएं और बीमारियों के इलाज के अभाव को लेकर नवयुवक संघर्ष समिति, सिरगिट्टी के प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार कार्यक्रम के दौरान नगर निगम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। समिति ने सिरगिट्टी में एक स्थायी पशुचिकित्सालय की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि सिरगिट्टी एक व्यस्त हाईवे मार्ग पर स्थित है, जहां भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। इसके कारण पशुधन अक्सर सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होता है। वहीं दूसरी ओर, क्षेत्र में अनेक पशु गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, लेकिन इलाज की सुविधाएं दूर होने के कारण समय पर उपचार नहीं मिल पाता, जिससे कई पशुओं की जान चली जाती है।
समिति का कहना है कि क्षेत्र में पशुओं की बड़ी संख्या होने के बावजूद यहां कोई स्थायी पशुचिकित्सक उपलब्ध नहीं है। नजदीकी पशुचिकित्सालय कई किलोमीटर दूर स्थित है, जिससे पशुपालकों को गंभीर समस्याओं और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है।
नवयुवक संघर्ष समिति ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि जब तक स्थायी पशुचिकित्सालय की स्थापना नहीं हो जाती, तब तक सप्ताह में दो दिन अस्थायी चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जाए, जिससे पशुओं का समय पर उपचार संभव हो सके।
ज्ञापन सौंपने के अवसर पर समिति के सदस्य द्रोण सोनकलिहारी, लक्की दुबे, नानू यादव, हरीश यादव, दीपक विश्वकर्मा, राकेश सिंह और सूर्यकांत मिश्रा उपस्थित रहे।