26/11 हमलों का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा भारत लाया गया, NIA ने शुरू की पूछताछ की प्रक्रिया

दिल्ली (शिखर दर्शन) // मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता और आरोपी तहव्वुर राणा अमेरिका से प्रत्यर्पित होकर गुरुवार को भारत पहुंच गया। दोपहर 2:45 बजे दिल्ली के पालम एयरबेस पर विशेष विमान ने लैंड किया। सुरक्षा एजेंसियों ने एयरबेस को पहले से ही हाई अलर्ट पर रखा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और SWAT कमांडो की टीम तैनात रही।
विमान से उतरते ही राणा को हिरासत में लेकर सबसे पहले उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद उसे सीधे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मुख्यालय ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की प्रक्रिया शुरू होगी। NIA 26/11 हमले से जुड़ी अपनी FIR के तहत उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार करेगी और फिर अदालत में पेश कर उसकी रिमांड मांगेगी।
राणा को पालम एयरबेस से NIA हेडक्वार्टर ले जाने के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई। उसके काफिले में दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां मौजूद थीं और राणा को बुलेटप्रूफ वाहन में ले जाया गया। सुरक्षा के कई लेयर बनाए गए थे ताकि किसी भी प्रकार की चूक न हो।
बताया जा रहा है कि राणा की भारत वापसी के लिए लंबे समय से कानूनी प्रक्रिया चल रही थी। अमेरिका की अदालत ने प्रत्यर्पण को मंजूरी देने के बाद भारत सरकार के अनुरोध पर यह कार्रवाई की गई।
तहव्वुर राणा पर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से साजिश रचने और आतंकियों को लॉजिस्टिक सहायता उपलब्ध कराने के गंभीर आरोप हैं। अब NIA द्वारा उससे पूछताछ के जरिए कई अहम खुलासों की उम्मीद की जा रही है।