शराब पार्टी में गाली-गलौज के बाद दोस्त की गला दबाकर हत्या, शव को दो बार दफनाया गया
बालोद (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन युवकों ने शराब के नशे में अपने ही दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को छुपाने के लिए पहले नदी किनारे दफनाया और फिर अगले दिन दोबारा दूसरी जगह दबाया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र के सिकोसा गांव की है। रविवार, 6 अप्रैल को यशवंत नेताम अपने तीन दोस्तों—मनीष, साहिल और ईमन के साथ सिकोसा भट्ठी से शराब लेकर खेरूद नदी किनारे पार्टी करने पहुंचा था। शराब के नशे में धुत युवकों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जो गाली-गलौज तक पहुंच गई। विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर यशवंत का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद तीनों ने शव को नदी किनारे रेत में दफन कर दिया। लेकिन अगली सुबह जब नशा उतरा और उन्हें शव से उठ रही बदबू का अंदेशा हुआ, तो शक से बचने के लिए शव को बाहर निकालकर दूसरी जगह दोबारा दबा दिया।
मृतक यशवंत नेताम अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के डेंगरापार गांव का निवासी था। जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने संदेह के आधार पर तीनों दोस्तों को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

इसके बाद पुलिस, राजस्व और फोरेंसिक टीम आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। जहां से यशवंत का शव अधनग्न अवस्था में बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने हत्या, साक्ष्य छुपाने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह घटना समाज में मित्रता और नशे के बीच खतरनाक संतुलन के टूटने का भयावह उदाहरण है, जिसने एक युवक की जान ले ली और तीन युवाओं का भविष्य जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।