चिकन ने फंसाया ‘डॉक्टर मौत’ को: दमोह से फरार फर्जी डॉक्टर प्रयागराज में हुआ गिरफ्तार

दमोह (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश के दमोह जिले में सात लोगों की मौत के मामले में फरार चल रहे फर्जी डॉक्टर एन. जॉन कैम को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात यह रही कि पुलिस को इस गिरफ्तारी में सबसे बड़ा सुराग एक चिकन ऑर्डर से मिला। दरअसल, आरोपी डॉक्टर ने चिकन मंगाने के लिए दुकानदार को अपनी लाइव लोकेशन भेज दी थी, जिसे पुलिस ने ट्रैक कर उसे धर दबोचा।

दमोह पुलिस को पहले से इनपुट मिला था कि डॉक्टर प्रयागराज में छिपा हुआ है। जांच के दौरान पुलिस ने उन लोगों से संपर्क किया जिनसे आरोपी ने हाल ही में बात की थी। इन्हीं में एक चिकन शॉप वाला भी शामिल था। जब डॉक्टर ने ऑर्डर के लिए लाइव लोकेशन भेजी, तो पुलिस ने तुरंत उस स्थान को घेर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
फर्जी डिग्री में पूर्व उपराष्ट्रपति के दस्तखत का भी किया इस्तेमाल
दमोह पुलिस की जांच में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी का असली नाम नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है, जो एन. जॉन कैम नाम से दमोह में वर्षों से प्रैक्टिस कर रहा था। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि आरोपी ने 2013 में एक फर्जी मेडिकल डिग्री बनाई थी, जिसमें उस समय के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर शामिल थे। यह डिग्री पांडिचेरी के एक विश्वविद्यालय की बताई गई है, लेकिन दस्तावेज पूरी तरह फर्जी पाए गए।

पुलिस को उसके पास से और भी कई फर्जी डिग्रियां मिली हैं। वहीं कुछ विदेशी डिग्रियों की भी जांच की जा रही है, जिनके लिए वह कथित रूप से विदेश गया था। दस्तावेजों की सत्यता की जांच जारी है।